मुर्गियों में श्वास सम्बंधी रोगों के बचाव व इलाज कि प्रभावी होम्योपेथिक औषधि है यह एक होम्योपैथिक दवाईयों का संतुलित मिश्रण है जो श्वास सम्बंधी रोग का प्रतिरोधक है, बलगम को दूर करता है, श्वास नली में आयी सूजन को दूर करता है तथा श्वास के विकारों को दूर करता है।
कार्य:-
- यह श्वास सम्बंधी समस्त रोगों का उपचार करता है तथा उनकी पुर्नावृत्ति को रोकता है।
- यह श्वास सम्बंधी स्ट्रेस को दूर करता है। ।
- यह सभी प्रकार की खांसी में अत्यंत लाभदायक है तथा श्वास नली में आये बलगम को दूर करता है।
- यह विशेष थेरेपी के साथ एवास सम्बंधी विकारों को तेजी से ठीक करता है|
- यह महामारी या नाजुक समय में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
लाभ :
1. कोई दुष्प्रभाव नहीं।
2. कोई औषधि-विरोध उत्पन्न नहीं होता है।
3. रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में बाधक नहीं।
4. सुरक्षित व सस्ता इलाज।
खुराक :
100 मुर्गियों के लिए 5-7 मि.ली. , 2-3 घण्टे पीने के पानी में नोट: सही तरीके से पानी में मिलाना बहुत जरूरी है |दिन में दो बार सुबह/शाम (3-5 दिन)। या सफेद ब्रेड को दवा के पानी में भीगों कर मुर्गीयों को खाने के लिए दें। या पशु चिकित्सक के परामर्श से प्रयोग करें।