(VERY EFFECTIVE HOMEOPATHIC MEDICINE FOR ASCITES )
Ascites can be seen in any age group in poultry but more specifically it is seen in 3 – 7 week old chicks. Observation on postmortem :- skin and flesh is seen dark red, yellow coloured liquid is present in abdomen and around heart and liver, intestines appear red.
CAUSES :- 1. Excessive use of Sodium Salt in feed. 2. Lack of proper ventilation which causes less oxygen supply to birds specially in cold weather. (Dec. to Feb.)
SYMPTOMS :- 1. Inflamation of liver, abdomen becomes dark red & filled with yellow coloured liquid. 2. Retarted growth with difficulty in movement, yellowish diarrhoea. 3. The colour of head & legs of bird becomes slight blue. 4. Feathers become rough and loose shining. 5. Difficulty in breathing. 6. Right ventriculor hypertrophy/enlarged heart.
PREVENTION :- Maintenance of proper ventillation in cold weather.
( मुर्गीयों में एसाइटिस (जलभराव) रोग के रोकथाम व इलाज की अत्यन्त प्रभावी होम्योपेथिक औषधि)
एसाइटिस किसी भी आयु वर्ग में पॉल्ट्री फार्मों में पायी जा सकती है। परन्तु विशेष रूप से 3-7 सप्ताह की आयु के चूजों में पायी जाती है। पोस्टमार्टम करने पर त्वचा और माँस का रंग गहरा लाल पाया जाना, पीले रंग का पानी आंतो, फेफड़ो और दिल के आसपास जमा होना।
कारण: 1. फीड में सोडियम की मात्रा अधिक होने के कारण। 2. पर्याप्त वेन्टिलेशन न होने के कारण हम मुर्गियों को कम ऑक्सीजन मिलती है। यह मुख्यतः अधिक सर्दी के मौसम में होता है (दिसम्बर से फरवरी).
लक्षण: 1. पेट का रंग गहरा लाल होना तथा पानी का जमा होना।
- विकास रुकना तथा चलने में कठिनाई।
- सिर एवं टांगो की त्वचा का रंग हल्का नीला होना।
- पंखों की चमक घटना तथा खुरदरा दिखना।
- श्वास लेने में कठिनाई तथा खर्राटेदार श्वास।
- दिल की दाई वाल्व का बढ़ना।
रोकथाम: पर्याप्त वेन्टिलेशन होना विशेषत: ठण्डे मौसम में जिससे पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती रहे।
लाभ : 1. कोई दुष्प्रभाव नहीं। 2. कोई औषधि- विरोध उत्पन्न नहीं होता है। 3. रोग प्रतिरोधक क्षमता के
विकास में बाधक नहीं। 4. अच्छी एफ.सी.आर. और ग्रोथ मिलती है। 5.सुरक्षित व सस्ता इलाज।
खुराक: 100 मुर्गियों के लिए 5-7 मि.ली., 2-3 घण्टे पीने के पानी में दिन में दो बार सुबह/शाम (3-5 दिन)
या सफेद ब्रेड को दवा के पानी में भीगों कर मुर्गीयों को खाने के लिए दें। या पशु चिकित्सक के परामर्श से प्रयोग करें।
पैकिंग: 200 मिली., 450 मिली. ।